लखनऊ, जून 7 -- मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) लखनऊ ने शनिवार को गोसाईंगंज फायर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपकरण, वॉचरूम और निर्माणाधीन आवास देखे। साथ ही अग्निशमन कर्मियों का उत्साह बढ़ाया। उनको तत्पर रहने की सलाह दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ अंकुश मित्तल ने गोसाईंगंज में फायर टेंडर, अग्निशमन उपकरण, कार्यालय, वॉचरूम, मेस आदि देखा। निर्माणाधीन टाइप-2 और टाइप-3 आवासों की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फायरमैन और चालकों से संवाद कर उनकी तैयारियों और मनोबल का मूल्यांकन किया। उन्होंने आपात स्थितियों के प्रति सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के महत्व को रेखांकित किया। इसके बाद स्टेशन परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...