सीतामढ़ी, सितम्बर 13 -- डुमरी कटसरी। जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, डुमरी की वार्षिक आम सभा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाढ राहत केन्द्र भवन में शुक्रवार को हुई। जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक नीरज कुमार एवं बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की। एसपीएम ने जीविका के उद्देश्य, कार्यप्रणाली, एसएचजी के गठन, सीएम महिला रोजगार योजनाओ आदि के संबंध में विस्तार से बताया। बीडीओ ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण मे जीविका के महत्व के रेखांकित किया। सीएफएल सचिव पुष्पा देवी द्वारा वित्त वर्ष 24/25 की उपलब्धियों एवं चालु वित्त वर्ष की कार्य योजना को आमसभा में बताया गया। सचिव द्वारा कहा गया कि सीएफएल से संबंध चार पंचायत में अबतक जीविका से नहीं जुड़ी महिलाओ को जोड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू होगा। साथ ही 150 नया ...