भागलपुर, अक्टूबर 20 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला अतिथि गृह के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने सीएपीएफ के वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएपीएफ के नोडल पदाधिकारी एवं सभी डिप्टी कमांडेंट को भागलपुर के भौगोलिक एवं राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया। भागलपुर में सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बारे में बताया गया। डीएम ने उन्हें अपने सभी वरीय पदाधिकारियों से परिचय कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें आपस में समन्वय स्थापित कर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न करना है। बैठक में एसएसपी ने अपने पुलिस पदाधिकारी का परिचय कराते हुए उन्हें आपस...