नवादा, नवम्बर 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केन्द्रीय सशस्त्र पुलिसबलों (सीएपीएफ) की 84 कम्पनियों समेत करीब 12 हजार पुलिसकमिर्यों व पदाधिकारियों को जिले में चुनाव कार्यों में लगाया गया है। 84 कम्पनियों समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने जिले में अपना योगदान दे दिया। रविवार को सभी कम्पनियों को ड्यूटी बांट दी गयी। वहीं पुलिस लाइन से सभी पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों को भी संबंधित मतदान केन्द्रों अथवा स्थलों पर प्रतिनियुक्ति हेतु कमान दे दी गयी। 84 कम्पनियों के अलावा जिले में बाहर से करीब 700 पुलिसकर्मी व 350 के करीब पुलिस पदाधिकारी नवादा पहुंचे हैं। वहीं जिले से करीब 600 पुलिसकर्मी व 300 के करीब पुलिस पदाधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। इनके अलावा 1000 के करीब ट्रेनी कांस्टेबल व 1000 होमगार्ड जवानों तथा चौकीदारों को बूथों पर...