जहानाबाद, नवम्बर 11 -- मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता प्रबंध फर्जी वोटरों को पकड़ने के लिए साइबर टीम थी सक्रिय चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए जारी एडवाइजरी का पड़ा व्यापक असर संजय कुमार पांडेय जहानाबाद। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर में मंगलवार को मतदान को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। प्रशासनिक प्लान के तहत बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) को ड्यूटी पर लगाया गया था। जहानाबाद शहर के अलावे ग्रामीण इलाकों के बूथों पर भी अर्द्धसैनिक बलों की मौजूदगी थी। सुरक्षा के मामले में जिला और पुलिस प्रशासन जिले के वोटरों के उम्मीदों के अनुरूप खरे उतरे। सुरक्षा के तगड़े इंतजाम का परिणाम यह रहा कि हर वर्ग और समाज के भारी संख्या में महिला और पुरुष वोटर बेखौफ ह...