रांची, मई 31 -- रातू, प्रतिनिधि। सीएन राज प्लस टू स्कूल रातू का इंटर कॉमर्स का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। 38 छात्र शामिल हुए इसमें सभी उत्तीर्ण हुए। रिया कुमारी 87.4% अंक लाकर टॉपर बनी और गुलफरिन 78.6%, तन्मय कुमार पाठक 76.6%, शीतल कुमारी 76%, किरण कुमारी 74% अंक प्राप्त किया। वहीं इंटर साइंस का रिजल्ट बेहतर रहा। स्कूल का रिजल्ट 86.7% रहा। 53 छात्रों में 46 उत्तीर्ण हुए। रजनी कुमारी 84% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी। वहीं जीशान आलम 79.8%, रिया कुमारी 79.2%, निकिता कुमारी 78.8%, समीर खान 77.4%, अंक प्राप्त किया। जबकि लॉरेंस इंटर कॉलेज हुरहुरी का इंटर साइंस में शम्मा नौशीन 86.8%, पीयूष कुमार साहू 86.2%, अतिका परवीन 85.4%, तथा कॉमर्स में आदित्य कुमार 83.6%, मो. अताफ 74.4% और मो.आदिल खान 72.6% अंक प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...