मुजफ्फरपुर, मई 3 -- साहेबगंज। सीएन कॉलेज में शनिवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें प्राचार्य प्रो. सीएस राय ने पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने मंत्री से कॉलेज में गृह विज्ञान, वाणिज्य, विज्ञान एवं वोकेशनल विषय के रूप में फूड एंड डेयरी टेक्नोलॉजी की स्थापना कराने का अनुरोध किया। इस पर मंत्री ने कहा कि राज्यपाल के समक्ष प्रस्ताव पेश किया जाएगा। वर्सर डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. रूपेश कुमार, डॉ. राजू नंदन प्रसाद, डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. शंभू पासवान, डॉ. सुमन कुमार झा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. विकास चंद्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...