मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- साहेबगंज, हिसं। सीएन कॉलेज में मंगलवार को नैक मूल्यांकन कार्य को लेकर आईक्यूएसी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक रूपेश कुमार ने की। इस दौरान नैक से संबंधित क्रियात्मक पहलुओं पर बिंदुवार चर्चा हुई। विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार झा ने सभी सदस्यों से नैक मूल्यांकन में पूरी तन्मयता से सहयोग करने की अपील की। प्राचार्य प्रो. सीएस राय ने संसाधन के अनुरूप अच्छे ग्रेड के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। मौके पर प्रो. राजू नंदन प्रसाद, डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. मिथलेश कुमार, डॉ. नूपुर प्रियदर्शनी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. विकास चंद्र, डॉ. दिव्या प्रियदर्शनी, डॉ. मोहसेना खलील, आदित्य कुमार, सौरभ कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...