जामताड़ा, नवम्बर 15 -- सीएनसी स्कूल में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनी मिहिजाम,प्रतिनिधि। कृष्णानगर स्थित चित्तरंजन नेशनल कॉलेजिएट स्कूल में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्कूल के संस्थापक श्याम सुंदर गिरी, प्राचार्या रिंकू घोष, निदेशक राजेश गिरी और समन्वयक अमिताव ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया राजेश गिरी ने कहा कि बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी की लड़ाई में उलगुलान छेड़ दिया जो उस वक्त युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरे और आजादी के लिए युवाओं का मूल मंत्र बन गए थे। उन्होंने 15 नवंबर जनजाति गौरव दिवस मनाने की घोषणा को लेकर केंद्र सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति समाज का बहुमूल्य योगदान रहा है। ...