मिर्जापुर, अगस्त 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मण्डल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने आयुक्त कार्यालय सभागार में निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहाकि इन परियोजनाओं का कार्य समय से पूरा कराया जाए। वहीं निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। मण्डलायुक्त ने विंध्याचल के गंगा घाट और पाथ-वे के निर्माण की गति धीमी होने पर सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर के कार्यों पर गहरी नाराजगी जतायी। मण्डलायुक्त ने मिर्जापुर को भदोही से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर रामपुर घाट पर बनाए जा रहे दीर्घ सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति के कार्य के प्रगति की समीक्षा की। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के पीओ ने बताया कि सेतु में कुल 14 फांउडेशन में तीन का का...