रांची, नवम्बर 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीएनटी एक्ट की 117वीं वर्षगांठ पर 11 नवंबर को राजभवन के पास महाधरना दिया जाएगा। धुमकुड़िया भवन में हुई झारखंड उलगुलान संघ और आदिवासी बचाओ मोर्चा की संयुक्त प्रेसवार्ता में बुधवार को यह जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि पांचवीं अनुसूची सहित कई संवैधानिक प्रावधानों सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट विलकिंसन रूल्स, पेसा व वनाधिकार कानून के क्रियान्वयन में राज्यपाल ने अब तक कोई सार्थक पहल नहीं की है। मौके पर उलगुलान संघ के संयोजक अलेयस्टर बोदरा, मोर्चा के लक्ष्मीनारायण मुंडा, प्रेमशाही मुंडा, जॉन जुरसेन गुड़िया, मसीह दास गुड़िया सहित कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...