रांची, नवम्बर 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीएनटी एक्ट की 117वीं वर्षगांठ पर 11 नवंबर को राजभवन के समीप धरना दिया जाएगा। आयोजन झारखंड उलगुलान संघ और आदिवासी बचाओ मोर्चा संयुक्त रूप से करेगा। यह प्रदर्शन आदिवासियों के संवैधानिक प्रावधानों, विशेष कानूनी अधिकारों, न्यायिक निर्णयों को लेकर शासकीय उदासीनता के खिलाफ किया जाएगा। प्रदर्शन के माध्यम से पांचवीं अनुसूची सहित विभिन्न संवैधानिक प्रावधानों सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट, विलकिंसन रुल्स, पेसा कानून, वनाधिकारी कानून के क्रियान्वयन में राज्यपाल द्वारा अब तक सार्थक पहल नहीं किए जाने को लेकर रोष प्रकट किया जाएगा। जनजातीय सलाहकार परिषद का एजेंडा भारतीय संविधान के तहत राज्यपाल को तय करने, पेसा नियमावली को लागू करने, पेसा मामले में राज्यपाल को हस्तक्षेप करने, भूमि बैंक नीति और भूमि पुल नीति के माध्यम...