अयोध्या, नवम्बर 16 -- अयोध्या,संवाददाता। थाना इनायत नगर की हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र स्थित मिल्कीपुर-खजुरहट संपर्क मार्ग पर छुट्टा मवेशी को बचाने के चक्कर में एक सीएनजी सिलेंडर ले जाने वाला वाहन पलट गया। वाहन के पलट जाने से उसमें से गैस कस रिसाव होने लगा। गैस के रिसाव के जानकारी होते ही आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। शनिवार की देर रात करीब 9:30 बजे सीएनजी सिलेंडर से लदे एक वाहन को लेकर चालक अछोरा से खजुरहट की तरफ जा रहा था। चालक टैंकर को लेकर चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र स्थित बलीपुर बाजार से दो सौ मीटर पहले स्थित महंगूपुर के पास पहुंचा ही था कि अचानक सड़क पर छुट्टा मवेशी आ गया। मवेशी को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। वाहन के पलटते ही उसमें रखे सिलेंडर से सीएनजी गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव की सूचना मिल...