मेरठ, नवम्बर 11 -- सीएनजी सिटी बस सेवा बंद होने से बेरोजगार हुए संविदा कर्मियों ने मंगलवार को सदर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की सीईओ डॉ दीक्षा जोशी को ज्ञापन सौंपा। संविदा कर्मचारी नगरीय परिवहन सेवा इकाई के शाखा अध्यक्ष अमरपाल सिंह और शाखा मंत्री वासु वैद्य ने बताया कि सीएनजी सिटी बसों का संचालन बंद होने से कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। विभाग द्वारा परिवार के भरण-पोषण, चिकित्सा, शिक्षा के लिए भी कोई आर्थिक सहायता नहीं दी जा रही है। कर्मचारियों का परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। कर्मचारियों ने काम पर रखने की मांग की। इस मौके पर प्रवीण कुमार, सर्वेश कुमार, राजीव गहलोत, प्रवीण शर्मा, केशव, सुधीर कुमार, रामकुमार, मोनू, शोकीन अली, जितेंद्र, उमेश, दिनेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...