रांची, जुलाई 29 -- रांची, संवाददाता। सीएनजी वाहन चालकों के लिए हर तीन साल में सीएनजी सिलेंडर का हाइड्रोटेस्ट करवाना अनिवार्य है। पाइपलाइन पर हर 50 मीटर पर आरसीसी मार्कर लगा होता है, जिसमें हाई प्रेशर गैस लाइन की जानकारी और संपर्क नंबर दिए होते हैं। ये बातें मंगलवार को गेल के उप महाप्रबंधक प्रशांत कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि किसी भी खुदाई से पहले इन नंबरों पर सूचना देना जरूरी है। वहीं, सीजीडी रांची के अग्निशमन एवं सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सौरव आनंद ने कहा कि गैस पाइपलाइन जमीन से एक से दो मीटर की गहराई में दबी होती है। सुरक्षा के लिए लाइन पेट्रोलर तैनात हैं, जो रिसाव की स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करते हैं। किसी भी गैस रिसाव की सूचना टोल-फ्री नंबर 1800123121111 पर दी जा सकती है। इससे पहले गेल ने मंगलवार को शहर में सिटी गै...