बागपत, सितम्बर 18 -- क्षेत्र के सराय-बिनौली मार्ग पर बुधवार शाम सीएनजी पंप के लिये गैस ले जा रहे ट्रक के केबिन में आग लगने से अगर तफरी मच गई। चालक ने केबिन को कैप्सूल टैंक से अलग कर बचाई जान। इससे मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों का हुजूम इक्कठा हुआ। बुधवार की शाम करीब छह बजे टटीरी से बामनौली जा रहे गैस से भरे हुए ट्रक के केबिन में मानव महल स्कूल से आगे आग लग गई। केबिन में लगी आग देखकर चालक और परिचालक हड़बड़ा गए। दोनों ने चालक के केबिन को मशक्कत के बाद कैप्सूल से अलग किया। चालक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के दोनों ओर से रास्ता रोक दिया, और राहगीरों को अन्य रास्तों से जाने की बात कही। बीच रास्ते में खड़े ट्रक में करीब एक घंटे तक आग लगती रही लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाई। चालक की सजगता से बड़ा हादसा होने से टला...