एटा, दिसम्बर 29 -- सीएनजी लेने के विवाद में कारसवारों ने सिर में रॉड से हमला कर दिया। पीड़ित ने भागकर जान बचाई है। मामले में पीड़ित ने सात अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मिरहची के गांव यादगारपुर निवासी अरुण कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार शाम को मिरहची में स्थित पेट्रोल पंप से लाइन में लगकर सीएनजी ले रहे थे। इतने में पीछे से दूसरे कार सवार लोग आए और कार को उनसे आगे लगा दी। पीड़ित ने कहा कि सीएनजी लेने के लिए वह पहले से लाइन में लगे हैं अपनी कार को पीछे करो। इसी बात पर कार से उतरे सात लोगों ने गालियां देना शुरु कर दिया। साथी प्रवीन कुमार पर हमला कर दिया। पीछे से रॉड मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। इससे नीचे गिर गए। पीड़ित ने किसी तरह से भाागकर अपनी जान बचाई। आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। मामले की जानकार...