अलीगढ़, नवम्बर 29 -- लोधा, संवाददाता। लोधा थाना क्षेत्र के गांव राइट निवासी जाविद खाँ पुत्र श्योदान खां के मुताबिक वह बुधवार को अपने टैम्पो में थाना रोरावर क्षेत्र स्थित गगन पेट्रोल पंप सीएनजी भरवाने के लिए रात्रि 9 बजे से 1 बजे तक लाइन में खड़ा था। इसी दौरान तीन युवक आए और बिना लाइन में लगे पहले गैस भरवाने की जिद करने लगे। मना करने पर आरोपियों ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दी। जाविद का आरोप है कि विवाद बढ़ने पर उन युवकों ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घटना के बाद तीनों आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जाविद को मलखान सिंह अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि...