फतेहपुर, नवम्बर 20 -- जहानाबाद। कस्बे के कानपुर आवागमन करने के लिए सीएनजी एवं एसी बसों का संचालन एक बार फिर बंद कर दिया गया। बिना ठोस कारण के बसों का संचालन बंद करने पर स्थानीय व्यापारियों ने परिवहन विभाग की हठधर्मिता एवं लापरवाही करार दिया है। यात्रियों एवं क्षेत्रीय व्यापारियों को डग्गामार वाहनों से कानपुर का जोखिम भरा सफ़र तय करना पड़ रहा है। कस्बा जहानाबाद सहित लगभग 12 किमी की परिधि के गांव में बसे व्यापारियों का व्यवसायिक केन्द्र कानपुर है। जहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों एवं यात्रियों का कानपुर आवागमन होता है। जिसके लिए परिवहन विभाग द्वारा राजकीय बस स्टैंड जहानाबाद से एक दर्जन से अधिक सीएनजी बसों का संचालन जहानाबाद वाया घाटमपुर होते हुए कानपुर तक किया जाता था। बीते 30 सितम्बर को अकारण इस रूट पर चलने वाली बसों का संचा...