गंगापार, सितम्बर 4 -- करछना तहसील क्षेत्र के कौंधियारा और करछना विकास खंड क्षेत्र के दर्जनों गांव इन दिनों औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीएनजी प्लांट से निकलने वाले कचरे से त्रस्त हैं। प्लांट से रोजाना निकलने वाला तरल और ठोस अपशिष्ट सड़कों, गलियों और खाली पड़ी जमीनों पर खुलेआम फेंका जा रहा है। बदबू से दम घुट रहा है और ग्रामीण बीमारियों के खौफ में जीने को मजबूर हैं। शिकायतों के बावजूद प्रशासन की खामोशी ने आक्रोश और बढ़ा दिया है। बरसात में यह अपशिष्ट जलभराव और फिसलन की समस्या खड़ी कर देता है। यही नहीं, गंदगी जलस्रोतों तक पहुंचकर प्रदूषण फैला रही है। मच्छरों और जीवाणुओं की तादाद बढ़ने से डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। एकौनी, गौरा, अकोढ़ा, ओसा, हथिगन, छरिबना, चनैनी और रामपुर सहित कई गांव प्रभावित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह क...