हापुड़, मई 2 -- सीएनसी पंप लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 3.24 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला शक्ति नगर न्यू पन्नापुरी निवासी भानु प्रताप ने साइबर क्राइम थाने में मुकमदा दर्ज है। जिसमें बताया गया कि 8 मार्च को अडानी टोटल गैस की ऑफिशियल बेवसाइट पर सीएमजी पंप लगाने के लिए इंक्वायरी डाली थी । जिसके बाद उसके पास 19 मार्च को एक फोन नंबर से फोन आया। जिसने बताया कि वह अडानी टोटल गैस ग्रुप से बात कर रहा है । आपने जो सीएमजी पंप के लिए इंक्वायरी डाली थी । हम आपको एप्लीकेशन फार्म भेज रहे है आप उसे भरकर उन्हें ई-मेल करें । जिसके बाद पीड़ित को 20 मार्च को ई-मेल आईडी पर एप्लीकेशन फार्म मिला। जिसके भरकर उसने वापस मेल कर दिया। इसके बाद ...