बागपत, जून 12 -- दिल्ली-मेरठ रोड पर अग्रवाल मंडी टटीरी के पास स्थित सीएनजी पंप पर गैस के भुगतान को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद कार सवार युवकों ने डंड़ों से हमलाकर सेल्समैन को घायल कर दिया। दो दिन बाद फिर से आने और जान से मारने की धमकी दी। पंप मालिक की तहरीर पर पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बाघु गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बागपत-मेरठ हाइवे पर अग्रवाल मंडी टटीरी के पास उसका चौधरी धनपाल सिंह सीएनजी पम्प है। गत दिवस सुबह करीब चार बजे सीएनजी पम्प पर सेल्समैन दयाराम पुत्र शिवकुमार निवास दत्तनगर व पप्पू उर्फ रणधीर व आपेटर ध्रुव मौजूद थे। तभी वहां दो कार रॉंग साइड से आई। जिनमें तीन युवक व तीन-चार युवतिया सवार थी। गाडी में सीएनजी डलवाने के बाद एक गाडी के चालक ने यूपीआई से भुगतान कर दिय...