मेरठ, अगस्त 10 -- कंकरखेड़ा। खिर्वा फ्लाईओवर सर्विस पर बने सीएनजी पंप पर दो कार सवारों में लात-घूसों से जमकर मारपीट हुई। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। शनिवार देर शाम थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के खिर्वा फ्लाईओवर सर्विस पर बने सीएनजी पेट्रोल पंप पर अर्टिका और ब्रेजा कार सवार लोग सीएनजी डलवाने पहुंचे। लाइन में कार लगाने को लेकर कार चालकों में कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों कार में सवार लोग भी बाहर निकल आए और जमकर लात-घूसे चले। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। घटना सीएनजी पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली है। अर्...