संभल, दिसम्बर 6 -- बबराला स्थित श्रीबाला जी ऑनलाइन सीएनजी स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया। जब मॉक ड्रिल के दौरान सीएनजी डिस्पेंसर के हॉजपाइप नोज़ल से अचानक गैस रिसाव का सायरन बज उठा। हालांकि यह घटना योजनाबद्ध सुरक्षा अभ्यास का हिस्सा थी, मगर दृश्य को इतना वास्तविक बनाया गया कि मौके पर मौजूद लोग पलभर के लिए सचमुच की दुर्घटना समझ बैठे। मेघा गैस सिटी डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में टीम की तत्परता, उपकरणों की क्षमता और सुरक्षा मानकों की प्रभावशीलता की जांच करना था। ड्रिल के दौरान बैगनआर कार में सीएनजी भरते समय रिसाव की स्थिति निर्मित की गई। सूचना मिलते ही सुरक्षा दस्ता तुरंत पहुंचा और तय प्रोटोकॉल के अनुसार रिसाव स्थल को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया। सेफ्टी वा...