जमशेदपुर, फरवरी 20 -- टाटा स्टील के फेरो अलॉयज और मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) ने बुधवार को जाजपुर में अपने फेरो अलॉयज प्लांट से निर्यात के लिए एक संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) ट्रक में फेरो क्रोम की पहली बार ढुलाई का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह पहल टाटा स्टील की स्थिरता और रसद और आपूर्ति शृंखला संचालन में अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की प्रतिबद्धता को पुष्ट करती है। इस अग्रणी कदम में एफएपी जाजपुर से विजाग तक सीएनजी ट्रकों में फेरो अलॉय की ढुलाई शामिल है, जिससे हाई-स्पीड डीजल ट्रकों की तुलना में कार्बन डायऑक्साइड में लगभग 20-25% की कमी आई है। इसे वन सप्लाई चेन और टाटा स्टील की खरीद टीम और मेसर्स सीजे डार्कल टीम के सहयोग से क्रियान्वित किया गया है। लॉजिस्टिक्स (एफएएमडी) के प्रमुख अमित चौबे ने कंपनी के फेरो अलॉय प्लांट में एफएपी जाजपुर क...