भागलपुर, जून 22 -- खरीक प्रखंड के अंभो के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 पर शनिवार की सुबह खगड़िया से भागलपुर जा रही सीएनजी गाड़ी और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। इसमें यात्रियों से भड़ी सीएनजी गाड़ी गड्ढे में पलट गई। जिससे सीएनजी गाड़ी में सवार एक महिला सहित चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में महिला यात्री सीएनजी गाड़ी के नीचे पूरी तरह दब गई थी। जिसे काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भिजवाया। घायलों में राजकुमार सिंह (52) पिता रामखेलावन सिंह घर सलारपुर भरसो परबत्ता जिला खगड़िया और उनकी पत्नी ललिता देवी एवं मोटरसाइकिल चालक राजकुमार पिता झींगों मंडल घर झंडापुर भागलपुर और शैलेंद्र कुमार गुप्ता (45) पिता नरेश भगत घर पकड़ा नवगछिया शामिल हैं। अनुमंडल ...