बदायूं, जून 30 -- अलापुर। चालक को नींद का झोंका आने से सीएनजी खाली कर लौट रही एलसीवी (डीसीएम) एमएफ हाइवे पर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। चालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं पोस्टमार्टम की प्रक्र्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसा अलापुर थाना क्षेत्र के एमएफ हाइवे पर इस्लामगंज के पास हुआ। बिनावर थाना क्षेत्र के सुकटिया गांव के रहने वाले 25 वर्षीय श्रीपाल पुत्र रामपाल सिंह उसहैत कस्बे में एक पंप पर सीएनजी उतारने के बाद एलसीवी वापस शाहजहांपुर ले जा रहे थे। जैसे ही उनकी एलसीवी एमएफ हाइवे स्थित इस्लामगंज गांव के पास पहुंचा, वैसे ही पेड़ से टक्कर हो गई। टक्कर में श्रीपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें...