वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। नए साल की शुरुआत को खास बनाते हुए गेल इंडिया लिमिटेड ने वाराणसीवासियों को स्वच्छ और किफायती ऊर्जा का तोहफा दिया है। कंपनी ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। पीएनजी की कीमत 48.47 रुपये से घटाकर 47.47 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (सीएसएम) कर दी गई है। इस कदम से वाराणसी के लगभग 60 हजार घरों को लाभ मिलेगा और रसोई गैस अब और सस्ती होगी। वहीं, सीएनजी की कीमत 88.17 रुपये से घटाकर 87.17 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है, जिससे लगभग 42 हजार वाहन मालिकों को फायदा होगा। इसमें 19 हजार चार-पहिया वाहन, 23 हजार ऑटो रिक्शा और 150 बस/ट्रक शामिल हैं। गेल का यह कदम न केवल परिवहन लागत कम करेगा, बल्कि स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने में...