कटिहार, अक्टूबर 15 -- कटिहार, एक संवाददाता गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार मद्य निषेध विभाग की टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएनजी ऑटो से 51.840 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चालक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अरगरा चौक निवासी मोहम्मद रहमत के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से अवैध रूप से शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने शहर के मुख्य मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी। इसी दौरान संदिग्ध हालत में एक सीएनजी ऑटो को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ऑटो के भीतर बने गुप्त तहखाने से विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब की कई बोतलें बरामद हुईं। कुल 51.840 लीटर शराब जब्त की गई। उत्पाद पुलिस ने मौके पर ही ऑटो चालक...