गोरखपुर, जून 11 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन सड़क पर मंगलवार की शाम 7.45 बजे एक सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गई। ऑटो में सवार यात्री अपनी जान बचाकर भागने लगे। भगदड़ में एक महिला के पैर में हल्की चोट आ गई। गोरखपुर से सीएनजी ऑटो सवारी लेकर भटहट जा रहा था। ऑटो में तीन यात्री सवार थे। ऑटो अभी बरगदही तक पहुंचा था कि उसमें से धुंआ निकलने लगा। धुंआ निकलते देख चालक ऑटो खड़ा कर पाता, तभी एक यात्री महिला ऑटो से कूद गई। ऑटो से कूदने में महिला के घुटने पर हल्की चोट आ गई। इसके बाद सभी लोग कूदकर अपनी जान बचाई। उधर, ऑटो में आग लगते देख बगल में मछली बेच रहे दुकानदारों ने पानी फेंक कर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। किसी तरह से आग बुझने के बाद लोग राहत की सांस लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...