हापुड़, फरवरी 24 -- हापुड़ सीएनजी ऑटो ऑनर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा दिल्ली रोड रामलीला से पिलखुवा के लिए चलने वाले सीएनजी ऑटो को मेरठ तिराहा स्थित आंबेडकर मूर्ति तक नहीं आने देने की शिकायत की। इस संबंध में जिला मुख्यालय में डीएम को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा। अध्यक्ष पदम सिंह ने बताया कि सीएनजी ऑटो का संचालन पूरे जनपद में हो रहा है। जिसमें पूराने बस अड्डा स्थित रामलीला ग्राउंड से पिलखुवा के लिए ऑटो का सवारी का परिवहन करने के लिए संचालन हो रहा है। सभी ऑटो को बस अड्डे के पास ही रोक दिया जाता है, जबकि शंभुपुरा स्थित डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तक नहीं आने दिया जाता है। जिसका लाभ ई-रिक्शा चालक उठा रहे है। उन्होंने बताया कि थोड़ी दूर के लिए ई-रिक्शा संचालक सवारियों से मनचाहा किराया वसूलते है। जिससे चौराहों ...