देवघर, सितम्बर 22 -- देवघर। शिवपुरी बिलासी स्थित द डिस्टिनेशन के सभागार में रविवार को कोचिंग एसोसिएशन देवघर द्वारा कोचिंग संस्थानों पर राज्य सरकार द्वारा पारित किए गए झारखंड कोचिंग सेंटर (नियंत्रण व विनियमन)विधेयक 2025 पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया। मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस विधेयक के कुछ बिंदुओं पर कड़ा विरोध जताया। साथ ही छात्रों की तय की गई न्यूनतम संख्या और बैंक गारंटी के लिए पांच लाख की राशि वाले नियम को निरस्त करने या इस पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई गई। मौके पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से इस विधेयक का विरोध किया। इस अवसर पर सीएडी के अध्यक्ष ललन मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रणय नारायण, कोषाध्यक्ष विकास विश्वास, विनय नारायण खवाड़े, कुमोद पांडेय, कन्हैया मिश्रा, उमेश झा, विजय बहादुर, क...