अंबेडकर नगर, जून 15 -- दुलहुपुर, संवाददाता। मुलायम सिंह यादव महिला पीजी कालेज जलालपुर के एनसीसी कैडेट्स का जत्था शनिवार को अयोध्या जनपद के डाभासेमर में आयोजित 10 दिवसीय सीएटीसी विशेष कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस लौटा। कैम्प में महाविद्यालय की कुल 28 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। सीटीओ हर्षिता गुप्ता के सरंक्षण में कैम्प से वापस लौटी कैडेट्स ने कैम्प के दौरान दिए गए प्रशिक्षण को यादगार पल बताया और कहा कि वह कैम्प में सीखी गयीं बातों व हुनर को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगी। सीटीओ हर्षिता गुप्ता ने बताया की कैडेट्स को कैम्प के दौरान फायरिंग, हथियारों की जानकारी, मैप पढ़ना, शारीरिक विकास, व्यक्तिगत विकास का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ...