लखनऊ, अगस्त 12 -- सामाजिक सेवाओं पर अपना खर्च बढ़ाने की जरूरत लखनऊ। विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य पर खर्च अपेक्षाकृत कम हो रहा है। मानव विकास के स्तर को बढ़ाने के लिए राज्यों को शिक्षा, स्वास्थ्य आदि प्रमुख सामाजिक सेवाओं पर अपना खर्च बढ़ाने की जरूरत है। मंगलवार को विधानसभा में रखी गई सीएजी रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया। इसमें बताया गया कि शिक्षा पर व्यय का कुल व्यय से अनुपात वर्ष 2019-20 में 15.34 प्रतिशत से घटकर वर्ष 2023-24 में 13.16 प्रतिशत हो गया। दोनों वर्षों के दौरान यह सामान्य श्रेणी के राज्यों के औसत से कम था। इसी तरह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पर व्यय का कुल व्यय से अनुपात वर्ष 2019-20 में 5.53 प्रतिशत से घटकर वर्ष 2023-24 में 5.27 प्रतिशत हो गया। यह भी इसी अवधि में सामान्य श्रेणी के राज्यों के औसत से कम ...