कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन (केडीसीए) के तत्वावधान में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार, पांच नवंबर से झुमरी तिलैया स्थित सी.एच. हाई स्कूल मैदान में सुबह नौ बजे से होगी। उद्घाटन मैच सेक्रेड हार्ट स्कूल और ग्रिजली पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाएगा। केडीसीए सचिव दिनेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में जिले के कुल 10 स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें अंडर-16 और अंडर-14 आयु वर्ग के वही खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जो झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। टूर्नामेंट के मैच प्रतिदिन तय फिक्चर के अनुसार सी.एच. हाई स्कूल म...