कोडरमा, अक्टूबर 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र के सीएच स्कूल रोड स्थित पानी टंकी से पिछले पांच दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। इस कारण वार्ड संख्या 7, 8, 9 और 10 के हजारों घरों में पानी का संकट गहरा गया है। लोग पीने से लेकर दैनिक जरूरतों तक के लिए पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। स्थिति यह है कि लोग बाजार से बोतलबंद या टैंकर से पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से इस ओर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। रोजाना जलापूर्ति की आस में नलों पर बाल्टी और ड्रम रखे जा रहे हैं, लेकिन नल सूखे पड़े हैं। लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग से बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। इधर, वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने जलापूर्ति विभाग के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर से बात कर समस...