कोडरमा, जून 23 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप अंडर-17 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को जेजे कॉलेज खेल मैदान में हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला सीएच प्लस टू हाई स्कूल, झुमरी तिलैया और यूएचएस इंदरवा देहाती के बीच खेला गया। रोमांचक फाइनल में सीएच प्लस टू हाई स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएचएस इंदरवा देहाती को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम की ओर से उपेंद्र कुमार यादव उर्फ 'बाटी' ने हैट्रिक करते हुए तीनों गोल दागे। समापन समारोह में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO) जगन्नाथ प्रसाद और बीपीओ उपेंद्र कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जगन्नाथ प्र...