हाथरस, अगस्त 8 -- हाथरस। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रॉय द्वारा बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ और हसायन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर रूम, दवा काउंटर का जायजा लेने के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान कमियां पाए जाने पर चिकित्सा अधीक्षक को सुधार के निर्देश दिए। गैर हाजिर मिले स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब कर वेतन रोकने के आदेश दिए। प्रभारी सीएमओ डॉ. राजीव रॉय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राज किशोर वर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ. पवन, चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार, डेंटल सर्जन डॉ. सिद्धार्थ व अन्य चिकित्साधिकारी और कर्मचारी उपस्थित मिले। प्रेमपाल सिंह ऑप्टोमेट्रिस्ट अनुपस्थित मिले। इस पर एमओआईसी ने बताया कि वह सड़क दुर्...