गोंडा, जून 19 -- गोण्डा, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हलधरमऊ में बृहस्पतिवार को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। बालिकाओं के जन्म को उत्सव के रूप में मनाकर समाज में सकारात्मक संदेश देने और लिंग समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत अधीक्षक डॉ संत प्रताप वर्मा, डॉ अरुन तथा हलधरमऊ चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक बृजेश कुमार द्वारा बालिका से केक कटवाकर की गई। सेंटर मैनेजर चेतना सिंह ने वन स्टॉप सेंटर पर महिलाओं को मिलने वाली सहायता और सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक आशीष मिश्र ने बच्चों के लिए संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी साझा की। जिला मिशन कोऑर्डिने...