लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- खमरिया। हाइवे हादसे के बाद खमरिया सीएचसी में संगिनी और आशाओं ने बिना वजह तिरंगा यात्रा में ड्यूटी लगाए जाने की वजह से दिन भर हंगामा किया। संगिनी और आशाओं ने सीएचसी स्टाफ पर प्रभावी कार्रवाई की मांग की। मामला बिगड़ता देख विधायक विनोद शंकर अवस्थी, एसडीएम लक्ष्मीकांत मणि और डिप्टी सीएमओ अमितेश द्विवेदी सीएचसी पहुंच गए। हालातों को काबू में करने के लिए खमरिया और ईसानगर का पुलिस फोर्स भी बुला लिया गया। विधायक और एसडीएम ने परिजनों को किसी तरह मनाया। जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पाई। गुरुवार को नेशनल हाइवे 730 पर अदलीशपुर के पास हुए एक सड़क हादसे में एक आशा वर्कर की मौत हो गई। जबकि तीन आशाएं जख्मी हो गईं। हादसे के बाद आशा कार्यकर्त्रियों को पता चला कि उनकी ड्यूटी सिर्फ भीड़ बढ़ाने की वजह से लगाई गई थी। तो आशा...