हाथरस, अगस्त 6 -- हाथरस, संवाददाता। जांच के लिए आई प्रसूता के पति से जांच के नाम पर 2700 रुपये मांगने और अभद्रता करने के आरोप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान में पर तैनात स्टाफ नर्स को हटाकर सीएचसी महौं भेजा गया है। मुरसान क्षेत्र के गांव दयालपुर निवासी एक युवक ने शिकायत करते हुए कहा था कि उसकी पत्नी इन दिनों गर्भवती है। बीते 31 जुलाई को स्वास्थ्य केंद्र मुरसान पर लेकर पहुंचा। यहां तैनात स्टाफ नर्स द्वारा पत्नी की जांच कराने के नाम पर पहले उसके साथ अभद्रता की फिर जांच करने के नाम पर 2700 रुपये ले लिए। जब यह मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो प्रभारी सीएमओ द्वारा इस मामले की जांच को लेकर पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी थी। आरोपों में घिर स्टाफ नर्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटा दिया गया है। स्टाफ नर्स सीएचसी मुरसान से सामुदायिक ...