संभल, जुलाई 19 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मोबाइल चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी का आरोप एक महिला पर लगा है, जो बाद में हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए लोगों से बचने की कोशिश करती दिखी। घटना गुन्नौर हीरापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है, जहां सीएचओ पद पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी रश्मि पटेल किसी कार्य के लिए आई थीं। उन्होंने मोबाइल फोन कमरे में रख कर एप्लिकेशन भरना शुरू किया, इसी दौरान एक महिला ने मौका पाकर मोबाइल उठा लिया और मौके से फरार हो गई। मोबाइल चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जब इसका पता चला तो अस्पताल कर्मियों ने उसका पीछा किया और जानकारी के अनुसार वह बबराला तक पहुंच गई, जहां उसने एक दुकानदार को मोबाइल थमा दिया। इसके कुछ समय बाद उक्त महिल...