लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। सीएचसी परिसर में मंगलवार को दोपहर एक बाइक चोरी हो गई । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहम्मदी इलाके के ग्राम पलिया पोस्ट राजापुर बैनी निवासी राम निवास अवस्थी पुत्र रामभरोसे अवस्थी मंगलवार को लगभग दोपहर 1 बजे दवा लेने को सीएचसी गोला आए थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी हीरो होंडा बाइक सीएचसी परिसर में खड़ी कर दी। जब वह पर्चा बनवाने के लिए अंदर गए तो भीड़ अधिक होने के कारण पर्चा नहीं बन पाया। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक गायब थी। पीड़ित की तहरीर के पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...