मेरठ, नवम्बर 4 -- सरधना सीएचसी में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला नवजात बच्चे को चोरी कर भागने लगी। सीएचसी में तैनात गार्ड व बच्चे के परिजनों की तत्परता के चलते महिला को सीएचसी में ही पकड़ लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को थाने ले आई। पुलिस ने महिला का शांतिभंग में चालान कर दिया। खबर लिखे जाने तक बच्चे के परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गई थी। तहसील क्षेत्र के दादरी गांव निवासी सौरभ ने 31 अक्टूबर को गर्भवती पत्नी को प्रसव के लिए सीएचसी सरधना में भर्ती कराया था। ऑपरेशन के बाद महिला ने बेटी को जन्म दिया। फिलहाल महिला सीएचसी की ओटी वार्ड में भर्ती है। सोमवार सुबह एक अनजान महिला ओटी वार्ड में और महिला के परिजनों से बात करने लगी। उसने नवजात बच्ची को अपनी गोद में ले लिया और उसे खिलाने लगी। कुछ देर में महिला परिजनों से घुलमिल गई।...