महाराजगंज, सितम्बर 29 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी परतावल का 30 बेड का महिला विंग एक बार फिर चर्चा में आ गया है। शनिवार देर रात यहां एक प्रसूता को भर्ती तो किया गया, लेकिन दोपहर से रात तक बिना देखभाल और इलाज के रखने के बाद अचानक अस्पताल से बाहर निकाल देने का आरोप लगा। महिला अस्पताल से बाहर आने के बाद सड़क पर ही दर्द से तड़पती रही। परिजनों ने विरोध जताया तो आनन-फानन उसको मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वहां भोर में उसने नार्मल डिलीवरी से एक बेटी को जन्म दिया। ग्राम सभा धनहा नायक निवासी शिवकुमार निषाद की पत्नी नेहा शनिवार को दोपहर लगभग दो बजे प्रसव पीड़ा से कराहते हुए सीएचसी परतावल के 30 बेड के महिला विंग पहुंची। दिन से रात तक इंतजार कराने के बाद जब परिजन बार-बार इलाज की गुहार लगाते रहे तो देर रात लगभग 11 बजे उन्हें अस्पताल स...