बुलंदशहर, अप्रैल 11 -- जिला अस्पताल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी अव्यवस्थाएं हावी हैं। यहां डॉक्टर-फार्मासिस्ट के साथ अन्य स्टाफ गायब रहता है। जिसके चलते ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ नहीं मिल पाता है। गुरुवार को सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे के औचक निरीक्षण में इसकी पोल खुली है। अगौता सीएचसी से डॉक्टर-फार्मासिस्ट गायब मिले। सीएमओ ने खुद ओपीडी कर मरीजों का इलाज किया। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीबीनगर, स्याना, लखावटी और अगौता का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बीबी नगर, स्याना और लखावटी पर चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट के साथ अन्य कर्मचारी तैनात मिले, लेकिन सीएचसी अगौता स्टाफ नदारद मिला। इसको लेकर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मरीजों की भीड़ को देखते हुए ओपीड...