सीतामढ़ी, अगस्त 18 -- पिपराही। सीएएचसी से 11अगस्त को गायब डेढ वर्षीय बच्ची का लगातार सातवे दिन शनिवार को भी तलाश जारी रही।लेकिन अब तक गायब बच्ची का कोई सुराग नही मिल पाया है।परिजन लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार करा रहे हैं।वहीं बच्ची के तस्वीर के साथ जगह-जगह पोस्टर पम्पलेट लगाया जा रहा है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि पुलिस द्वारा गायब बच्ची की लगातार खोजने का प्रयास किया जा रहा है। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के छतौना गांव के छोटु कुमार की पत्नी रीना कुमारी अपनी डेढ साल की बच्ची के साथ ईलाज कराने सीएचसी आई थी।रीना बच्ची को अस्पताल के बरामदे पर छोङकर काउंटर पर पर्ची कटवाने गई।लौटकर बरामदे पर आई तो वहां उसकी डेढ वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...