फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 12 -- फर्रुखाबाद । फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के महरूपुर सहजू निवासी रामबाबू की गर्भवती पत्नी उपासना को प्रसव पीड़ा होने पर गांव की आशा नीलम की सहायता से फतेहगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया । जांच के दौरान पता चला कि महिला के शरीर में खून की गंभीर कमी है। सीएचसी स्टाफ नर्स आराधना ने बताया कि उपासना तीसरी बार गर्भवती है पहले कराई गई जांच में उसके शरीर में 7 प्वाइंट खून था जबकि गुरुवार को दोबारा जांच में केवल 5 प्वाइंट खून पाया गया केंद्र पर रक्त की सुविधा न होने के कारण स्थिति को देखते हुए उसे एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया । नर्स ने बताया कि लोहिया अस्पताल में बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध होने के कारण रेफर किया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...