पीलीभीत, मई 6 -- स्वास्थ्य विभाग की छापामारी में झोलाछाप की दुकान पर सरकारी दवा मिलने के मामले में फार्मसिस्ट को निलंबित कर दिया गया है। जबकि सीएचसी के एमओआईसी को जांच होने तक हटा दिया गया है। वैकिल्पक व्यवस्था में स्वास्थ्य सेवाएं संचालित की गई है। सीएचसी में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने सीएमओ को पत्र भेजकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि सीएचसी से झोलाछाप को नशीली सरकारी दवा बेची जाती है। शिकायत मिलने पर सीएमओ ने सीएचसी के एमओआईसी को झोलाछाप की दुकान पर छापामार कार्रवाई को कहा। एक मई को एमओआईसी ने पुलिस के साथ झोलाछाप की दुकान पर छापामारा। इस कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहां ( एल्प्रोजलम टेबलेट) बरामद हुई। मामला जब सुर्खियों में आया। आरोप है कि सीएचसी का स्टाफ खुद को फंसता देख एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। यहां ...