आजमगढ़, दिसम्बर 17 -- मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवई सीएचसी से आशा पर नवजात शिशु को गायब करने का आरोप लगाया है। शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने से महिला को प्रसव हुआ था। महिला के पिता ने तहरीर दी है। पुलिस नवजात के चोरी होने की घटना को फर्जी बता रही है। महिला के पिता ने पवई थाना में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसकी बेटी को शमशल्लीपुर निवासी शनि नामक युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाया था, जिससे उसकी बेटी गर्भवती हो गयी। 15 दिसंबर को गांव की आशा एंबुलेंस से लेकर पवई सीएचसी पर पहुंची। महिला ने बेटा को जन्म दिया। सीएचसी से आशा ने बच्चे को गायब कर दिया। बच्चा का पिता शनि भी गायब है, उसका मोबाइल भी बंद है। पवई थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि बच्चा गायब होने का आरोप झूठा है। बच्चा पीड़िता के पास ही है। आरोपी युवक शनि के खिला...